पाकिस्तान ने भारत के लिए खोला एयरस्पेस, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद किया था बंद

airindia-2

इस्लामाबाद : आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान ने करीब 5 महीने तक अपना एयरस्पेस बंद रखने के बाद आज उसे पूरी तरह से खोलने का ऐलान कर दिया। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर रखा था। कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह तबतक अपना एयरस्पेस नहीं खोलेगा जबतक भारत अग्रिम पोस्ट से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता है। पाकिस्तान के यू-टर्न के पीछे माना जा रहा है कि एयरस्पेस के बंद होने से पाकिस्तान को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा था। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी स्थिति से गुजर रहे पाकिस्तान को पिछले करीब 5 महीने में अरबों रुपये की चपत लग चुकी है, ऐसे में वह ज्यादा समय तक एयरस्पेस बंद रखने का जोखिम नहीं उठा सकता था।

पाकिस्तान ने भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि 12:38 बजे से पायलटों के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ने का आदेश वापस ले लिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि अब एयरलाइंस पाकिस्तान एयरस्पेस के जरिए अपना परिचालन शुरू कर सकते हैं।’ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के रास्ते उड़ानें शुरू हो चुकी हैं।

बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद बालाकोट में भारतीय लड़ाकू विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इस एयर स्ट्राइक के बाद 26 फरवरी 2019 से पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर रखा था।

इस करीब 5 महीने में पाकिस्तान ने 5 बार एयरस्पेस बंद रखने की मियाद बढ़ाई थी। पाकिस्तान ने अब Notam (नोटिस टु एयरमैन) के जरिए मंगलवार तड़के आदेश जारी कर इसे हटाने का फैसला लिया है।

बता दें कि पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने के कारण भारतीय विमानन कंपनियों को जून मध्य तक करीब 550 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था। इसमें सबसे ज्यादा 491 करोड़ रुपये का नुकसान एयर इंडिया को हुआ था।

 

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment