Gauri Khan ने तीनों बच्चों की फोटो शेयर कर लिखी दिल को छू लेने वाली बात

gauri_khan

इस समय मालदीव में छुट्टियां बिता रहीं सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपने तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की।

गौरी ने सोशल मीडिया पर अपने तीन बच्चों की एक तस्वीर शेयर की। एक जेटबोट पर ली गई छवि में, सुहाना एक काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि आर्यन ने मैचिंग टी-शर्ट पहनी है। अबराम अपने बड़े भाई बहन को एक सफेद और नीले रंग की प्रिंटेड टी-शर्ट में कंपनी देते दिखाई दे रहे हैं।

सुहाना और अबराम को कैमरे में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता हैं, वहीं आर्यन साइड लुक देते दिखाई दे रहे हैं। गौरी ने इमेज के कैप्शन में लिखा, माए थ्री लिटिल हार्ट्स।

1991 में शाहरुख ने गौरी से शादी की थी। उन्होंने 1997 में उनके बेटे आर्यन का जन्म हुआ था और वर्ष 2000 में उनकी बेटी सुहाना का। 2013 में एक सरोगेट मां के माध्यम से वे एक तीसरे बच्चे अबराम के माता-पिता बने।

 

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment