न्यूयॉर्क में वाइफ नीतू के संग अनुपम खेर के घर पहुंचे ऋषि कपूर

anupam_kher_rishi_kapoor_1563847685

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर  इन दिनों न्यूयॉर्क  में अपना इलाज करा रहे हैं। ऋषि का यह इलाज सितंबर साल 2018 से चल रहा है। खबर है कि कैंसर  से लड़ रहे ऋषि कपूर का इलाज लगभग पूरा हो चुका है। ऋषि के कैंसर होने का खुलासा फिल्ममेकर राहुल रवैल ने किया था कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित हैं। लेकिन अब वह ठीक होने के कगार पर हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वो इंडिया वापस लौट सकते हैं। लेकिन वह कब भारत आएंगे अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच ऋषि की एक नई फोटो सामने आई है। फोटो में ऋषि के अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher)और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी दिखाई दे रही हैं।

इस फोटो को ऋषि ने अपने सोशल अकाउंट पर साझा की है, जिसमें वह चपाती पकड़े नजर आ रहे हैं, वहीं अनुपम और नीतू मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने लिखा है कि अनुपम खेर के घर लंच पर। लंबे वक्त के बाद मुझे आटे का अच्छा फुल्का खाने को मिला है। यह मजेदार खाना उनके फ्राईडे दादू ने बनाया है।

वहीं, अनुपम ने एक दूसरी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि वह अपने घर पर लंच के दौरान स्टार दंपत्ति को पाकर खुश हैं। तस्वीर के कैप्शन में अनुपम ने लिखा कि घर पर लंच के लिए नीतू जी, ऋषि और संतोष को पाकर खुश हूं। जैसा कि नीतू जी ने बिल्कुल सही कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था हम न्यूयॉर्क में इस प्रकार मेरे घर पर मिलेंगे। लेकिन मैं हमेशा कहता हू कि ‘कुछ भी हो सकता है’। दत्तू उनके लिए खासतौर पर खाना पकाकर बेहद खुश हैं।

Source : Agency
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment