दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे से थमीं ट्रेनें, कई फ्लाइट्स भी लेट, देखिए पूरी लिस्ट

73024079

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का ट्रेन और उड़ानों पर व्यापक असर पड़ा है। दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं, वहीं दिल्ली आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण नॉर्मल ऑपरेशंस रोक दिए गए हैं।

सोमवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर कुछ मीटर रह गई। इस वजह से उत्तर रेलवे की 30 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही है। कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानें बाधित हुई हैं। कोहरे के कारण लैंडिंग और टेक ऑफ में काफी मुश्किल हो रही है। विजिबिलिटी घटने के कारण सुबह नॉर्मल ऑपरेशन्स को रोक देना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है, जो 3 जनवरी तक चल सकती है। इसके अलावा पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment