डिप्‍थीरिया की समस्‍या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

6-7

डिप्‍थीरिया एक गंभीर संक्रामक बीमारी है जो कि संक्रमित व्‍यक्‍ति के खांसने या छींकने पर निकले बैक्‍टीरिया के शरीर में प्रवेश करने पर होेती है। ये बैक्‍टीरिया मुंह के अलावा नाक या आंख से भी शरीर में घुस सकता है।
अधिकतर मामलों में ये बैक्‍टीरिया गले में ही रहता है और इसके लक्षण बहुत सामान्‍य होते हैं। डिप्‍थीरिया के लक्षण विषाक्‍त पदार्थों के कारण पैदा होते हैं और ये रक्‍त वाहिकाओं के जरिए पूरे शरीर में फैल जाते हैं। डिप्‍थीरिया से ग्रस्‍त होने पर श्‍वसन मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। इसकी वजह से बुखार, भूख कम लगना, गले में खराश, सिरदर्द और गर्दन में सूजन रहती है। आप घरेलू नुस्‍खों से भी इस समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं।

अनानास
अनानास का ताजा रस पीने से गले में जो कुछ भी जमा होता है, वो निकल जाता है जिससे संक्रमण के लक्षणों में सुधार आता है। चूंकि, अनानास के जूस में बीटा-कैरोटीन होता है इसलिए ये डिप्‍थीरिया का असरकारी उपाय है।

तुलसी
तुलसी की पत्तियां भी स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसके एंटीबैक्‍टीरियल गुण श्‍वसन मार्ग से जुड़े संक्रमणों के इलाज में मदद करती हैं। एक गिलास पानी में आप तुलसी की पत्तियों को डालें और इस पानी को पी लें। इस उपाय से डिप्‍थीरिया से काफी राहत मिलती है।

अंरडी की पत्तियां
इनमें एंटी-इंंफ्लामेट्री और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो कि डिप्‍थीरिया की स्थिति का इलाज करने में असरकारी रूप से मदद कर सकते हैं। कुछ अरंडी की पत्तियां लें और उन्‍हें पीस लें। आप चाहें तो इसमें कुछ सहजन की पत्तियां भी डाल सकते हैं। अब इसमें लहसुन का रस डालकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को सूंघने से नासिका मार्ग साफ हो जाता है और डिप्‍थीरिया के मरीजों को राहत मिलती है।

डिप्थीरिया का घरेलू इलाज है नमक
गले में खराश के लिए नमक बहुत बढिया उपाय है। एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्‍मच नमक डालकर गरारे करें। ये नुस्‍खा शरीर में नमक की कमी के कारण होने वाली सांस से जुड़ी समस्‍याओं के इलाज में भी मददगार है।

डिप्थीरिया के उपचार
डिप्‍थीरिया से ग्रस्‍त व्‍यक्‍ति को कुछ अच्‍छी आदतें अपनानी चाहिए, जैसे कि :

खूब पानी पिएं।
पर्याप्‍त आराम करें।
हाथ ठीक तरह से धोएं।
अपने आहार में मुलायम चीजों और तरल पदार्थों को शामिल करें।

इस प्रकार इन घरेलू नुस्‍खों की मदद से आप काफी हद तक डिप्‍थीरिया से छुटकारा पा सकते हैं और सबसे खास बात है कि उपरोक्‍त प्राकृतिक चीजों का कोई दुष्‍प्रभाव भी नहीं होता है।


Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment