विधानसभा चुनाव में हार: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया

देहरादून: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया।  वही चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम पद से इस्तीफा देने के पश्चात् कहा कि उन्होंने अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक में 15वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से कर दी है तथा राज्यपाल ने शपथ ग्रहण तक उन्हें अपने पदों पर रहने के लिए बोला है.

वही चरणजीत सिंह चन्नी के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस्तीफा दे दिया है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ. मैंने माननीय राज्यपाल को अपने सहित पूरे कैबिनेट का इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगे.’

वही दूसरी तरफ पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की चुनाव में हार पर उनकी बेटी एवं बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने लखनऊ में कहा, ‘हार और जीत जनता पर निर्भर करती है. कहीं कोई कमी रह गई होगी चाहे वो पिताजी हों या पार्टी के अन्य शीर्ष नेता हों. जिसकी वजह से  हमें ये नतीजा देखने को मिला. पिताजी के प्रचार में मैं नहीं गई थी.’

करिश्मा दुबे

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Comment

More News