भारत के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांध कर खेले पाकिस्तानी खिलाड़ी

दुबई: एशिया कप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी आज भारत के खिलाफ बाजूयों पर काली पट्टी बांध पर मैदान पर उतरे। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जिसमें मुख्य तौर से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है।

यहां बारिश और बाढ़ के कारण हो रहे भूस्खलन व अन्य घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के मंत्री राणा सनौल्लाह ने जानकारी दी है कि देश में बाढ़ से करीब 33 लाख लोग प्रभावित हैं।  इस त्रासदी में अबतक 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त करते हुए भारत के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर उतरी। साथ ही बाबर आजम की टीम इससे अपने देश को एकजुटता का संदेश भी दिया।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

Leave a Comment