पीएम मोदी के ट्विटर पर 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर, ओबामा दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर नौ करोड़ से अ‎धिक फॉलोअर्स हैं। ताजा जानकारी में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 90 मिलियन (9 करोड़) को पार कर गई है। वह इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 हस्तियों में से एक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इस समय 37.7 मिलियन फॉलोअर हैं जबकि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को दो मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वैसे, ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले दुनियाभर के नेताओं में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सबसे आगे हैं। उनके 132 मिलियन फॉलोअर हैं।
प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क के बाद ओबामा दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर पर 86.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। गौरतलब है ‎कि पीएम मोदी 2009 में ट्विटर से जुड़े थे तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उसके बाद लगातार उनके फॉलोअर बढ़ते रहे हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Comment

More News