बीजेपी की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बाद अब एक बार फिर अन्दरखाने से बीजेपी पर हमला हुआ है। अटल सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दल चुनावों में एकजुट हों।
शौरी ने कहा कि विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ सयुंक्त उम्मीदवार उतारना चाहिए, जिससे मुकाबला सिर्फ दो लोगों के बीच में हो। उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि इस्लामी चरमपंथ में होता है, अगर कोई प्रवचन दे रहा है तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब वे हथियार उठाकर जमीन कब्जा लेते हुए हैं तो यह असल समस्या बन जाती है। आपको उन्हें सैन्य तरीके से हराना होगा। ’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘इसलिए लोकतंत्र में भी, इस तरह के बलों की हार चुनावी सुधार के जरिए होनी चाहिए। विपक्ष तथा अन्य के नेताओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार।’’
यह पहला मौका नहीं है जब शौरी मोदी सरकार पर और बीजेपी के खिलाफ आग उगल रहे हैं। इससे पहले अरुण शौरी ने कहा ”नोटबंदी काले धन को सफेद करने के लिए सरकार की ओर से चलाई गई सबसे बड़ी स्कीम थी। जिसके पास भी काला धन था उसने सफेद कर लिया। RBI ने कहा कि नोटबंदी के बाद 99 फीसद पुराने नोट वापस आ गए, मतलब साफ है कि नोटबंदी से काला धन नष्ट नहीं हुआ।”
जीएसटी पर अरुण शौरी ने कहा था कि जीएसटी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा कदम था लेकिन इसे ठीक से लागू नहीं किया गया। तीन महीने के अंदर सात बार नियम बदले गए। आर्थिक नीति को लेकर बड़े फैसले एक चैंबर में बैठकर सिर्फ ढाई लोग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और घर के एक वकील। अरुण शौरी का इशारा वित्त मंत्री जेटली की ओर था।
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा देश की मौजूदा आर्थिक नीति के खिलाफ हल्ला बोल चुके हैं। सिन्हा जीएसटी, नोटबंदी, अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को आईना दिखा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि जीएसटी के कारण देशवासियों को हुई मुश्किलों के लिए जेटली को पद से इस्तीफा देना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को जेटली बोझ लगते हैं। आपको बता दें कि अरुण जेटली गुजरात से ही राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं।
आपको बता दें कि जेटली ने कुछ दिन पहले कहा था कि सिन्हा 80 साल की उम्र में काम की तलाश कर रहे हैं। इस पर सिन्हा ने कहा कि वह अब भी तंदुरुस्त हैं और उन लोगों की तरह नहीं हैं जो बैठकर भाषण देते हैं। उनका इशारा संसद में बजट भाषण के बीच में जेटली के बैठ जाने की तरफ था।
Like our page https://www.facebook.com/MalayalamDailyNews/ and get latest news update from USA, India and around the world. Stay updated with latest News in Malayalam, English and Hindi.

Leave a Reply