वाराणसी,(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार पूर्वाह्न अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही प्रधानमंत्री विशेष विमान से नीचे उतरे विमानतल पर पहले से मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राज्यपाल राम नाईक ने आगे बढ़ पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय, डा.नीलकंठ तिवारी,राज्यमंत्री अनिल राजभर,भाजपा के पिंडरा विधायक डा.अवधेश सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अपराजिता सोनकर,महापौर मृदुला जायसवाल सहित प्रशासनिक अफसरों ने भी कतारबद्ध होकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यहां थोड़ी देर औपचारिक मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष हेलीकाप्टर से कड़ी सुरक्षा के बीच डीरेका के लिए रवाना हो गए। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया था। विमान यात्रियों को सघन जांच के बाद ही एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश दिया जा रहा था। 17वीं बार वाराणसी आये प्रधानमंत्री लगभग साढ़े तीन घंटे के प्रवास के दौरान शहर में चार स्थानों का दौरा करेंगे।
इस दौरान 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद रविदास मंदिर में मत्था टेकने सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे। यहां ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लेंगे। रविदास जयंती के मौके पर मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करने पंडाल में भी जाएंगे। यहां ट्रस्ट की ओर से पीएम का सम्मानित किया जाएगा। रोहनिया के पास औढ़े गांव में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी देंगे।
इन योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री वाराणसी में कुल 3382 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे| इसमें डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन, होमीभाभा कैंसर संस्थान, बीएचयू में कैंसर सेंटर, गोईठहां एसटीपी, डब्ल्यूटीपी सहित करीब 39 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं।
इसके अलावा सीरगोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर सुंदरीकरण का कार्य, प्रसाद योजना से वाराणसी का पर्यटन विकास व कज्जाकपुरा में आरओबी सहित करीब 214 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
Like our page https://www.facebook.com/MalayalamDailyNews/ and get latest news update from USA, India and around the world. Stay updated with latest News in Malayalam, English and Hindi.

Leave a Reply